मंगलवार, 24 नवंबर 2020

कविता:- पाया हमने पहली बार मौका

"पाया हमने पहली बार मौका"
पाया हमने पहली बार मौका।
स्कूल जाकर मरूंगा चौका।।  
मास्क पहन कर लूंगा सबकी मौज।  
कहा पता चलेगा उनको रोज।। 
दोस्तों से होगी हमारी मुलाकात। 
करेंगे हम एक दूसरे से वार्तालाप।।
दूरी तो होगी हमारे बिच में।
जा रहा हूँ पहले ही सोच के।।
अपनी - अपनी बात करेंगे। 
कुछ पल हम साथ रहेंगे।।
पाया हमने पहली बार मौका।
स्कूल जाकर मरूंगा चौका।।
कविः- कुलदीप कुमार, कक्षा - 9th, अपना घर, कानपुर,
 

कवि परिचय : यह हैं कुलदीप कुमार जो की छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।  कुलदीप पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं।  कुलदीप एक नेवी ऑफिसर बनना चाहते हैं।  कुलदीप अपनी कविताओं से लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते हैं।  इनको  क्रिकेट खेलना पसंद है

कोई टिप्पणी नहीं: