चिड़िया
कु कु करती चिड़िया आयी ,
डालों पर फिर शोर मचाई /
नाच रही थी फुदक -फुदक कर ,
उस डाल पर इस डाल पर /
जा रही थी उदक उदक ,
पंख फैलाए ,गाना गाये /
पेड़ में एक लकड़ी थी सूखी,
चिड़िया ने उस पर चोंच ठोकी /
आवाज़ उससे आई चुर्र ,
चिड़िया उड़ गयी फुर्र। .......
कक्षा =6th
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें