मंगलवार, 16 मार्च 2021

कविता:- इस कोरोना के समय में

"इस कोरोना के समय में"
कमजोर न थे कोरोना के समय।
कई लोग बेघर हो गए।।
इस भयवाह कोरोना के समय।
  जरुरत न थी किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की।।
जरुरत न थी भीख मांगने की।
जरुरत थी तो बस इक दूसरे के सहारे की।।
जरुरत थी तो बस इस कोरोना को हारने की।
कमजोर न थे हम कोरोना के समय।।
कइयों की नोकरिया छीन गयी।
कइयों के रोजगार ठप हो गए।। 
इस कोरोना के समय में। 
 
कविः- समीर कुमार, कक्षा - 10th, अपना घर, कानपुर,
कवि परिचय:- ये समीर कुमार है। उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के रहने वाले है। इन्हे संगीत में बहुत रूचि है। ये बड़े  गायक बनाना चाहते है। ये कविता भी अच्छी लिखते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: