''किस किस की सुरक्षा ''
मुकेश अम्बानी जैसे उद्योगपति ,
खतरे से नहीं है खाली
सरकार हमारी दे रही गाली ।
उनकी सुरक्षा के लिए सी .आर .पी .ऍफ़ बल शाली ॥
सरकार को चिंता है तो पैसे वालो की ,
भाड़ मे जाए दुनियादरी ,
लूट रही है जिसकी आबरू ,
वो है इस जंहाँ की सारी नारी
नारी की सुरक्षा करना ,
उन पर हुए जुल्म का ,
उनको इन्साफ दिलाना ,
दायित्व हमारी सरकार का ।
ऐसा क्या बात है अम्बानी मे ,
जो उन्हें सुरक्षा देने की तैयार ,
सुरक्षा देना है तो सबको दो ,
मजदूर ,किसान हो बेरोजगार जनता सारी ,
सारे उद्योग - धंधे चलते है ,
मजदूरों के बल पर ,
कृषि करे किसान भईया ,
बिना सुरक्षा अपने दम पर ,
ऐसा नहीं न होना चाहिए ,
सबको एक सामान अधिकार चाहिए ,
चाहे वह हो पैसा वाला ,
या हो वह मजदूरी करने वाला ,
सवाल हमारा यही है ,
हम इसको ही दोहराए ,
किस -किस की सुरक्षा की जाए ,
यह सरकार हमें बताये ।
मुकेश अम्बानी जैसे उद्योगपति ,
खतरे से नहीं है खाली
सरकार हमारी दे रही गाली ।
उनकी सुरक्षा के लिए सी .आर .पी .ऍफ़ बल शाली ॥
सरकार को चिंता है तो पैसे वालो की ,
भाड़ मे जाए दुनियादरी ,
लूट रही है जिसकी आबरू ,
वो है इस जंहाँ की सारी नारी
नारी की सुरक्षा करना ,
उन पर हुए जुल्म का ,
उनको इन्साफ दिलाना ,
दायित्व हमारी सरकार का ।
ऐसा क्या बात है अम्बानी मे ,
जो उन्हें सुरक्षा देने की तैयार ,
सुरक्षा देना है तो सबको दो ,
मजदूर ,किसान हो बेरोजगार जनता सारी ,
सारे उद्योग - धंधे चलते है ,
मजदूरों के बल पर ,
कृषि करे किसान भईया ,
बिना सुरक्षा अपने दम पर ,
ऐसा नहीं न होना चाहिए ,
सबको एक सामान अधिकार चाहिए ,
चाहे वह हो पैसा वाला ,
या हो वह मजदूरी करने वाला ,
सवाल हमारा यही है ,
हम इसको ही दोहराए ,
किस -किस की सुरक्षा की जाए ,
यह सरकार हमें बताये ।
नाम : आशीष कुमार
कक्षा :१ १
अपनाघर , कानपुर
6 टिप्पणियां:
सही सवाल।
............
एक विनम्र निवेदन: प्लीज़ वोट करें, सपोर्ट करें!
बहुत सुन्दर कविता
क़पया यहॉ भी आयें
creative corner for kids बच्चों के लिये इन्टरनेट पर क्रियेटिव कोना
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल मंगलवार के "रेवडियाँ ले लो रेवडियाँ" (चर्चा मंच-1230) पर भी होगी!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
सटीक सवाल |
कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
Tamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page
Nice artical sir apne Ek Acchi Jankari Ka Sajha Karaya Hai NonuPye
Sarkariexam Says thank You Very Much For Best Content I Really Like Your Hard Work. Thanks
amcallinone Says thank You Very Much For Best Content I Really Like Your Hard Work. Thanks
9curry Says thank You Very Much For Best Content I Really Like Your Hard Work. Thanks
एक टिप्पणी भेजें