शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

कविता : जब मै बैठे थे दोस्तों के साथ

" जब मै बैठे थे दोस्तों के साथ "

जब मै बैठा था दोस्तों के साथ ,

तभी याद आया एक बात खास | 

कि परीक्षा आ गया है पास ,

नहीं करेंगे अच्छे से याद | 

पूरा पेपर हो जाए गए बरबाद ,

जब नहीं करेंगे परीक्षा पास | 

तो पढ़ाई भी लगे नहीं खुछ  खास ,

जब मै  बैठा था दोस्तों के साथ | 

तभी याद आया एक बात खास ,


कवि : सनी कुमार , कक्षा  : 6th  , अपना घर

 

कोई टिप्पणी नहीं: