गुरुवार, 7 अक्टूबर 2010

कविता किसी को महशुस न करते

किसी को महशुस कराते
खूब चले अपने पैरो से ,
थकते तो किसी न कहते शाम को ....
एवं चुप रहते हर दम,
अपने दर्द को छिपाते अपनी आखों से......
कुछ न कहते निकलते आंसू तो,
फिर अगले दिन वही करते,
चलते अपने पैरो से....
पहुचाते मंजिल के किनारे,
कुछ संकट होता तो किसी से कुछ न कहते......
अपना फैसला खुद अपने आप करते,
अपने बदन से अपने दर्द को.....
अपनी आँखों में लाते,
लेकिन उसे आंसू के सहारे न निकालते.....
उस दर्द को मुस्कराहट से निकालते,
अपना दर्द अपने आप में बाँटते.....
किसी को दर्द महशुस न कराते .....


लेख़क अशोक कुमार कक्षा अपना घर कानपुर

2 टिप्‍पणियां:

माधव( Madhav) ने कहा…

emotional

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

बहुत सुन्दर कविता..अच्छी लगी.