शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2011

जवानी

जवानी 
प्राण लिए खड़ी है पागल जवानी....
कौन कहता है दूध पीते है या पानी|
पहन ले नर गोलियों की माल....
चल उठ बन जा देश का रखवाल|
रक्त है या नसों में कायर पानी....
देख क्र पता चल जायेगा क्या है कहानी|
चढ़ा दे प्राण अपना स्वतंत्रता पर....
सबको पता चल जायेगा क्या है पागल जवानी|
प्राण लिए खड़ी है पागल जवानी....
कौन कहता है दूध पीते है या पानी|
नाम :सागर कुमार 
कक्षा :8 
अपना घर , कानपुर
 

कोई टिप्पणी नहीं: