बुधवार, 6 अक्टूबर 2010

कविता समय की बात

समय की बात
समय समय पर क्या होता,
हर गाँव शहर में आदमी रोता.....
कोई रोटी के लालच में,
कोई पैसो के लालच में .....
समय समय पर क्या होता,
हर गाँव शहर में आदमी रोता .....
आदमी भूख से ही मार जाता,
और पता नहीं क्या होता....
जिधर भी देखो उधर ही,
आदमी ही हैं रोता.....
लेख़क ज्ञान कक्षा अपना घर कानपुर

3 टिप्‍पणियां:

रानीविशाल ने कहा…

बहुत सुन्दर .....धन्यवाद !
नन्ही ब्लॉगर
अनुष्का

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत बढ़िया..

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

सुन्दर बाल कविता के लिए
ज्ञान जी को बधाई!
--
आपकी इस पोस्ट की चर्चा
बाल चर्चा मंच पर भी की गई है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/10/21.html