बुधवार, 31 अक्टूबर 2012

लता मंगेशकर

   शीर्षक : लता मंगेशकर
 इंदौर की है वह बाला ।
 जिनको पंडित दीनानाथ ने पाला ।।
 संसार मे जो डंका  बजया ।
 सबको अपना लोहा मनवाया ।।
 लता मंगेशकर  ने ऐसा जादू चलाया ।
  कुदरत ने खुश होकर भारत रत्न दिलवाया ।।
 मै  भी उनका प्रशंसक हुई हूँ ।
  उनके संगीत सुनने को उत्सुक हूँ ।।
 चाहता हूँ यह की रहे सदा वो अमर ।
  नाम है जिनका लता मंगेशकर ।।
नाम: संजय कुमार 
स्कूल :पंडित रामनारायण इन्टर कॉलेजे 
कक्षा :12