शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

कविता : "जिन लोगो ने जन्म लिया था"

"जिन लोगो ने जन्म लिया था"

 भारत माता की गोद में | 

जिन लोगो ने जन्म लिया था ,

अपने लहू के हर कतरे से | 

भारत को आज़ाद कराया था ,

सीने में गोली खा कर भी | 

अग्रेज़ को मारा करता था ,

भारत माता की गोद में | 

वीरों ने जन्म लिया था ,

आज भी उन लोगो का नाम लिया करते है | 

जिन लोगों ने जन्म लिया था ,

कवि : रोहित कुमार , कक्षा : 4th 

अपना घर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें