सोमवार, 24 जनवरी 2022

कविता : "पेन हमारा कितना प्यारा "

"पेन हमारा कितना प्यारा "

पेन हमारा कितना प्यारा | 

तुम हो हम सबका सहारा ,

तुम से हम लिखा पढ़ी करते है | 

तुम से हम हिसाब किताब करते है ,

पेन हमारा कितना प्यारा | 

पेन को अपने साथ रखते है  ,

क्यों कि पेन होता  दोस्त हमारा | 

पेन जिस कागज पर चल जाता है ,

समझ जाओ वह कभी नहीं मिटता है | 

पेन हमारा कितना प्यारा ,

तुम हो हम सबका सहारा| 

कवि : निरंजन कुमार , कक्षा : 5th 

अपना घर  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें