बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

कविता : "ये भारत का हर एक लाल कहता है "

"ये भारत का हर एक लाल कहता है "

ये भारत का हर एक लाल कहता है | 

 कि उनके दिल में हमेशा ,

भारत का नाम रहता है | 

भारत माता के लाल बनकर ,

वो हरदम आगे बढ़ते जाते है | 

और जब उनसे कोई कुछ पूछता है ,

तो वो खुद को हिन्दुस्तानी बताते है | 

आओ मेरे भारत के भाई एव बहनों ,

हम सब एक साथ भारत माता के नारे लगाते है | 

जिसके लिए भगत ,सुभाष ने प्राण गवाँए थे ,

ये भारत का हर एक लाल कहता है | 

कवि : महेश कुमार , कक्षा : 7th 

अपना घर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें