शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

कविता :" गरीबी क्या होती है "

"गरीबी क्या होती है "

अरे वो क्या जाने गरीबी | 

कैसी होती है गरीबी ,

गरीबी तुम उनसे पूंछो | 

जिन्होंने गरीबी देखी है ,

गरीबी एक ऐसी चीज है |

जो एक इंसान को ,

नीचा बनाती है | 

गरीबी एक ऐसी चीज है ,

जो एक इंसान को | 

नीचे गिराती है ,

लेकिन गरीबी ही एक ऐसी चीज है |   

जिसको झेलने वालो के ,

हौसले सबसे ऊंचे होते है | 

कवि : महेश कुमार , कक्षा : 7th 

अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें