रविवार, 4 जुलाई 2021

कविता : "हिंदी "

"हिंदी "

शहीद वीरों का पहचान है हिंदी | 

सीमा  पर खड़े एक जवान है हिंदी ,

साहित्यकारों के दिलो में बसती है हिंदी | 

भारत में लोगों के लफ्जों में सजती है हिंदी ,

हिंदुस्तान के बच्चो के होठो का लकीर है हिंदी | 

जिन्दगी भर साथ चलने वाली एक हीर है हिंदी ,

भारत सविधान का तस्वीर है हिंदी | 

लोगों को जोड़ने का जंजीर है हिंदी ,

हिंद की रानी है हिंदी | 

शहीदो की कहानी है हिंदी ,

कवि : देवराज कुमार , कक्षा :11th 

अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें