शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

कविता : "सलाम करो उन शहीदो को "

"सलाम करो उन शहीदो को "

सलाम करो उन शहीदो को | 

जिसने देश को आज़ाद किया ,

गुलाम बनाओ उनको जिसने | 

देश को बरबाद किया ,

जिसने तेईस साल के उम्र | 

में ही उसने फांसी को चुना है ,

देश को आज़ाद कराने के लिए | 

अपने जान को भी त्याग दिया ,

सलाम करो उन शहीदो को | 

जिसने देश को आज़ाद किया ,

कवि : गोविंदा कुमार , कक्षा : 5th 

अपना घर

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें