सोमवार, 19 जुलाई 2021

कविता :"कौन थे भीम राव अमेडकर "

"कौन थे भीम राव अमेडकर  "

जब मैं बैठा माँ से हट कर | 

पूछा उनसे सवाल एक ठट कर ,

कौन थे  भीम राव अमेडकर | 

सोचने लगीं वो कुछ देर बैठकर ,

चुपके से लिया ख़िसक वहाँ से | 

माँ बैठी थी जहाँ पे ,

गया मै पुस्तकालय के अंदर |

दिखा मुझको ज्ञान का समंदर ,

एक किताब उठाकर देखा | 

उनके बारे में था लिखा ,

समझमे आया उसको पढकर | 

कौन थे भीम राव अमेडकर , 

कवि : देवराज कुमार , कक्षा : 11th 

अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें