शनिवार, 17 जुलाई 2021

कविता : "कैसा जाएगा मेरा एग्जाम "

"कैसा जाएगा मेरा एग्जाम "

आज शाम को मै सोच रहा था | 

कि कैसा जाएगा मेरा एग्जाम ,

फिर मैने कहा कि | 

मन से पढ़ाई करेंगे तो ,

अच्छा जाएगा एग्जाम | 

अब तो पेपर के बाद ही दिखेगा ,

कि कैसा हुआ मेरा एग्जाम | 

पेपर के बाद एग्जामपेपर,

रहा किस के काम | 

आज शाम को मै सोच रहा था ,

कवि : नवलेश कुमार , कक्षा : 7th 

अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें