शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

कविता : तोता राजा

" तोता राजा "

तोता राजा  तोता राजा,
तुम कितने ही प्यारे हो | 
तुम अपने ये पंख कहाँ से लाए हो,
तोता राजा तोता राजा 
छोटी सी चोंच कहाँ से लाए हो,
तुम कितने ही सरमते हो 
मीठा मीठा  गीत गाते हो |

कवि : शिवा कुमार , कक्षा : 3rd , अपना घर 

कवि परिचय : यह कविता शिवा के द्वारा लिखी गई है जो की बिहार के रहने वाले हैं | शिवा ने इस कविता का शीर्षक " तोता राजा " दिया है | शिवा एक पुलिस अफसर बनना चाहते हैं |  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें