गुरुवार, 21 नवंबर 2019

कविता : दोस्ती

" दोस्ती "

अरे यह दोस्ती है,
जिसको कभी नहीं भूल सकते | 
अरे यह दूसरों की ख़ुशी है,
हर चेहरे पर मुस्कराहट है | 
कभी नहीं भूल सकते,
बीता हुआ समय ,आने वाला समय को, 
कभी सोच नहीं सकते | 
जीवन में बाधाएं आती है,
पर हमें उनका सामना करना चाहिए | 
अरे यह दोस्ती है,
जिसको कभी नहीं भूल सकते | 

कवि : अमित कुमार , कक्षा : 5th , अपना घर 

कवि परिचय : यह कविता अमित के द्वारा लिखी गई है जो की बिहार के रहने वाले हैं | अमित को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक  है और बहुत सी कवितायेँ लिख भी चुके हैं उनमें से यह भी एक कविता है जिसका शीर्षक " दोस्ती" है | अमित पढ़ाई में बहुत अच्छा हैं | हमें उम्मीद है की अमित और भी रोचक भरी कवितायेँ लिखेंगें | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें