बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

कविता : आसमान

" आसमान "

देखो उस आसमान को,
कितना सुन्दर सा लगता है |
पर कभी भी उसने अपनी,
खूबसूरती पर कभी घमण्ड नहीं किया ,
उसने हर चीज को सदा रखा है दिल में |
चाहे वो चील हो चाहे हो तोते,
जमीन में या आसमान में होते |
देखो उस आसमान को,
कितना सुन्दर लगता है |

कवि : समीर कुमार , कक्षा : 8th , अपना घर




1 टिप्पणी: