बुधवार, 22 अगस्त 2018

कविता : ये तूने क्या किया

" ये तूने क्या किया "

ये तूने क्या कर दिया, 
अपने दोस्त को मार दिया | 
माँ कहती है जाओ स्कूल, 
स्कूल जाना जाते हो भूल | 
स्कूल में पढ़ना तुम जी के, 
पर तू देखता है पी के | 
माँ को धमकी दिया, 
ये तूने क्या किया | 
शराब पीकर आता है तू, 
सबको गाली देता है तू  |  

कवि : महेश कुमार,  कक्षा : 4th ,  अपना घर 

कवि परिचय : यह है महेश जो की मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं | यह महेश की पहली कविता है जिसको इन्होंने लिखा है | अभी इस कविता में वैसी बात नहीं जो होनी चाहिए लेकिन महेश की शुरुआत यहीं से हुई है हमें आशा है की महेश आगे चलकर एक महान कविकर बनेंगे |  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें