शनिवार, 16 जून 2018

कविता :वक्त की चुनौतियाँ

" वक्त की चुनौतियाँ "

वक्त की चुनौतियों को स्वीकर करो,
हिम्मत रखो की ,तुम इंकार न करो |
आत्मविश्वास से तुम आगे बढ़ो ,
वक्त का तुम इंतज़ार न करो |
हमें अगर जीवन में कुछ करना है,
तो राहों में मुसीबत से खुद लड़ना है | 
अपने लक्ष्य को तुम जल्द पाओगे, 
जीवन सुंदर और सरल बनाओगे | 

कवि : राज कुमार , कक्षा : 9th ,अपना घर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें