बुधवार, 7 नवंबर 2012

शीर्षक : बदलाव

    "बदलाव"

समाज में आते है बदलाव ।
बदलाव से आती है कठिनाइयाँ ।।
कभी मुस्किल हो जाता है ।
साथ में खाना मिठाइयाँ ।।
जबआखिर हो ही जाती है ।
विद्यालय की लम्बी छुट्टियाँ ।।
तब हमको मजा आता है ।
घर मे बिताने मजा छुट्टियाँ ।।
लेकिन कुछ परिवर्तनों से ।
छुट्टियाँ में मजा नहीं आता है ।।

नाम : ज्ञान कुमार , कक्षा : 9, अपनाघर ,कानपुर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें