मंगलवार, 6 नवंबर 2012

शीर्षक : आदी है

  "आदी है"
सुनने की आदत नहीं ।
बोलने की बेसर्मी है ।।
माँगने की आदत नहीं ।
खाने की बिमारी है ।।
गाने की आदत नहीं ।
चिल्लाने के हम आदी है।।
बेसर्मी की कोई सीमा नहीं ।
ओके सर ,एस सर ,कहने की आदत है ।।
सही गलत की पहचान नहीं ।
बुलंद आवाजो को सुनने के ।।
हम आदी है।
कामचोरी मे भी ।।
सीना -जोरी मे भी।
सुनने की आदत नहीं ।
बोलने की बेसर्मी है ।।

नाम : अशोक कुमार , कक्षा : 10, अपनाघर ,कानपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें