रविवार, 22 जुलाई 2012

शीर्षक :- चुटकुला

शीर्षक :- चुटकुला 
अध्यापक : क्या तुम जानते हो आवेश किसे कहते है 
      बच्चे : नो सर 
अध्यापक: अच्छा चलो बताओ कंघी क्यों इतनी जल्दी गन्दी हो जाती है 
     बच्चे : सर बाल की गंदगी  के कारण 
अध्यापक : बिल्कुल गलत बच्चों कंघी इतनी जल्दी आवेश के कारण ही गंदी होती है क्योंकि जब हम बाल झाड़ते है तो उस कंघी में आवेश उत्पन्न होता है जिससे आस-पास की गंदगी को कंघी अपनी और खींच लेती है तभी...........। 
अध्यापक : [एक गंजे से] यार तुम्हारे घर की तो कंघी कभी गन्दी ही नहीं होती होगी  
लेखक : सोनू कुमार 
कक्षा : 11
   अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें