मंगलवार, 17 अप्रैल 2012

कविता :-नींद

नींद 
नींद क्यों आती है हमें 
सोने के लिए बुलाती है हमें   
नींद  सपनें में क्यों ले जाती है हमें 
नींद सपना क्यों दिखाती है हमें 
नींद क्यों आती है हमें
सोचों नींद न आती हमारे पास 
तो सोते न माता पिता की गोद में आज 
नींद के बिना है जिन्दगी अधूरी 
नींद के आने से रातें होती हैं पूरी 
नींद की अपनी एक भाषा है 
नींद की अपनी एक परिभाषा है  
नाम :मुकेश कुमार 
कक्षा :१०
अपना घर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें