रविवार, 15 अप्रैल 2012

कविता :-बात

बात 
बात ही बात में.... 
हो गई जूता लात,
एक नें मारा दो जूता....
दूजा बोला तू है कुत्ता,
सुनकर झगडा आ गया....
कुत्ता बोला अरे ओ भईया,
हमनें आपका क्या किया....
जो आपनें हमें कुत्ता कह बुलाया,
एक नें बोला इसनें आपका मजाक उड़ाया....
कुत्ता कह आपको खूब गरियाया,
कुत्ते नें सुन अपनी बुराई....
एक दूजे पर झपट पड़ा भाई,
नाम :-जमुना कुमार 
कक्षा :-6 
अपना घर  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें