मंगलवार, 3 अप्रैल 2012

कविता : संसार

 संसार 
ये दुनियाँ कैसी,
कोई मोटा तो,कोई पतला.....
कोई अमीर तो,कोई गरीब ,
कोई पढ़ा लिखा तो,कोई अनपढ़....
जो भी जीवन में संघर्ष किया है ,
ओ अपने लक्ष्य को पा लिया है ...... 

लेखक : चन्दन कुमार 
कक्षा : 6
अपना घर   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें