सोमवार, 2 अप्रैल 2012

कविता : गर्मियों की छुट्टियाँ

 गर्मियों की छुट्टियाँ

अब आने वाली हैं ,
गर्मियों की छुट्टियाँ...
अब लिखने में मजा आयेगा,
भइया-दीदी को चिट्ठियाँ....
गर्मियों में करेगें खूब मस्ती,
घूमेगें हर शहर,गाँव और बस्ती .....   
गर्मियों में खेलेगें खूब क्रिकेट ,
और लेंगे खूब सारे विकेट .....
बस थोड़ा सा इन्तजार है ,
चार पेपरों को करना पार है ......
साथ में करते रहेगें थोड़ा पढ़ाई ,
क्योंकि आगें है बहुत लड़ाई....

लेखक : ज्ञान कुमार 
कक्षा : 8
अपना घर    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें