गुरुवार, 5 अप्रैल 2012

विद्यार्थी

कविता : विद्यार्थी

एक विद्यार्थी....
जो है बड़ा स्वार्थी ,
और एक विद्यार्थी....
जो है सबका सार्थी ,
विद्यार्थी जीवन....
जिसमें बिता सारा बचपन ,
ये पीढ़ी है प्रथम श्रेणी....
कहीं सुलभ है तो कहीं दुर्लभ  ,
इस श्रेणी का है जो मुकाम....
मत होना ऐ तू नाकाम ,
ऐ विद्यार्थी ....
तू न बन स्वार्थी
नाम :आशीष कुमार 
 कक्षा :9 
अपना घर,    

1 टिप्पणी: