सोमवार, 26 मार्च 2012

कविता : मन

 मन 

घूम के क्यों आ जाता है ,
सपने सबके भुला जाता है ......
नींद में भी ख़्वाब आता है,
आँखे खोलते ही गायब हो जाता है .....
सो जाने पर चला जाता मन,
गाँव-शहर घूम आता मन .....
घूम के क्यों आ जाता है ,
सपने सबके भुला जता है......

लेखक : ज्ञान कुमार 
कक्षा : 8
अपना घर  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें