मंगलवार, 20 मार्च 2012

कविता : लक्ष्य की पूर्ती करना

 लक्ष्य की पूर्ती करना 

विद्या अर्जित करने वाले हैं विद्यालय ,
जहां पर रहते हैं उसे कहते हैं, सब आलय ......
मान सम्मान सभी का करना ,
सच के आगें कभी न डरना .......
जब तक लक्ष्य की पूर्ती न हो पाए ,
तब तक तुम कोशिश करना ......
विद्या अर्जित करने वाले जाते हैं विद्यालय ,
जहां पर रहते उसे कहते हैं, सब आलय .......

लेखक : सागर कुमार 
कक्षा : 8
अपना घर    

1 टिप्पणी: