बुधवार, 17 अगस्त 2011

कविता : चाहत

 चाहत 

वे लोग भी क्या होते हैं ,
जिनकी कुछ चाहत होती.....
वे कुछ भी करते ,
उनकी अलग ही पहचान होती.....
उसमें जरुर किसी की बात होगी,
वह पता नहीं कौन सी बात होगी....
जरुर उसकी कुछ ख़ास बात होगी,
जिसमें उसकी यह पहचान होगी .....
अपनी हर बात होती है ,
जो किसी तरह से ख़ास होती है.....

लेखक : अशोक कुमार 
कक्षा : ९
अपना घर  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें