बुधवार, 17 अगस्त 2011

कविता : सावन का महीना

 सावन का महीना 
  
सावन का है मौसम आने वाला ,
सबको मन को है भाया ....
सावन के महीने में ,
बारिश के बूदों में.....
नहायेगें सब घर के आँगन में,
छाई है हरियाली सब के खेतों में.....
चिड़ियाँ उड़ती हैं आकाश में,
चुगती हैं दाना हरी-हरी घासों में.....
चिड़ियों को देख कर ख्याल आता हैं मेरे मन में,
एसा लगता है मैं भी उड़ा करू आकाश में......

लेखक : सागर कुमार 
कक्षा : ८
अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें