सोमवार, 28 मार्च 2011

कविता : जल

जल 
जल ही जीवन है हम सबका ,
इसका उपयोग करना हम सबका .....
कदापि न करें दुर्पयोग इसका ,
जल ही जीवन है हम सबका ....
एक-एक बूंद को बचाकर हम ,
जीवन को अत्यंत सुखी बनाएं .....
जल के दुर्पयोग को रोके हम ,
जीवन को हम आगें बढायें ....
जल का है यहाँ महत्त्व बड़ा ,
इसके द्रारा ही हम करते उधोग खड़ा ....
जल का हम सब करते उपयोग ,
इसलिए न करें इसका दुर्पयोग ......

लेखक : धर्मेन्द्र कुमार 
कक्षा : ८
अपना घर  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें