मंगलवार, 29 मार्च 2011

कविता : एक दिन किसके लिए

एक दिन किसके लिए
एक दिन किसके लिए ,
जीवन जीने के लिए ....
मदद करने के लिए ,
या फिर हंसने के लिए  ,
दुखियों के दुख बांटने के लिए .....
एक दिन किसके लिए ,
हर मंजिल पर मोड़ चाहिए ....
बैठने के लिए एक पेड़ चाहिए ,
धूप की गर्मी से बचने के लिए  ....
इस पेड़ की छाँव चाहिए ,
सभी को रोटी चाहिए पेट के लिए  ....
एक दिन किसके लिए ,
लेखक : आशीष कुमार 
कक्षा : 8
अपना घर  

1 टिप्पणी: