बुधवार, 23 जून 2010

कविता मौसम गर्मी का

मौसम गर्मी का
गर्मी का यह मौसम।
बच के रहेगे हम सब॥
गर्मी को होगा दूर भागना।
हर मनुष्य को होगा एक -एक पेड़ लगाना॥
गर्मी का है यह मौसम।
बच के रहेंगें हम सब॥
पेड़ लगायेंगे पानी खूब बरसाएंगे।
पर्यावरण को संतुलन बनायेंगे॥

लेखक -सागर कुमार
कक्षा -
अपना घर कानपुर

2 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर बाल-कविता..बधाई..सार्थक सन्देश भी !!

    _____________________________
    'पाखी की दुनिया' में 'पाखी का लैपटॉप' !

    जवाब देंहटाएं