सोमवार, 24 मई 2010

कविता :जल

जल
नदियों कया पानी कल कल ।
आवाज करे और बहता जल ॥
पानी को सभी बचाओ ।
लोगों को इसका उपयोग बताओ ॥
अगर न होता पानी धरती पर ।
जीवन भी न होता इस पर ॥
पानी है सबका जीवन ।
ये न हो तो मुश्किल सबका जीवन॥
लोग भी पानी बर्बाद कराएं ।
पानी से पेप्सी ,कोक बनाएं ॥
जल ही देता सबको राहत ।
जल की न समझें कोई कीमत ॥

लेखक :आशीष कुमार
कक्षा :
अपना घर

4 टिप्‍पणियां: