सोमवार, 15 मार्च 2010

कविता :पेड़ लगाओ

पेड़ लगाओ


पेड़ लगाओ पेड़ लगाओ ।
प्रदूषित होन से देश को बचाओ ॥
अगर देश प्रदूषित हो जाएगा ।
जीना देश में असम्भव हो जाएगा ॥
पेड़ लगाने से बहुत फायदे होते हैं ।
आँक्सीजन ,ज्यादा हमें देते हैं ॥
उसी से हम जीते हैं ।
पेड़ लगाओ पेड़ लगाओ

लेखक :चन्दन कुमार
कक्षा :
अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें