"समुद्र "
समुद्र के किनारे बैठ कर,
लहरों को देखना है|
कैसे आता है और चला जाता है,
हमको समुद्र पार जाना है|
पर समुद्र में क्या पता क्या होगा?
समुद्र के किनारे बैठ कर,
लहरों को देखना है|
लहरों की आवाज कानो में सुनाई देती है,
ऐसा लगता है कुछ संदेसा लाकर
कहना चाहती है|
समुद्र के किनारे बैठ कर ,
लहरों को देखना है|
कवि :रमेश कुमार , कक्षा :4th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें