शनिवार, 10 जून 2023

कविता :"छुट्टी "

"छुट्टी "
 छुट्टी  हो गई है स्कूल से | 
घर जाने के लिए तैयार हो जाओ 
मौज मस्ती करो और खुश रहो|  
समय मिलने पर सुस्त रहो 
आराम करो रूम में छुप के | 
आम का मजा खाकर लो 
आस -पास के पेड़ो से | 
पढाई मन लगाकर करो 
कुछ अच्छा बन जाओगे | 
समाज और परिवार का नाम रोशन करोगे 
कवि :अमित कुमार ,कक्षा :9th
अपना घर  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें