सोमवार, 8 मई 2023

कविता :"सफलता "

"सफलता "
 सफलता अब उनको मिलती है | 
जिसको ज्ञान रिक्षती है |  
जो हर दम एक लक्ष्य रखता है | 
जिस पर रोज परिश्रम करता है , 
हर पल जिसके बारे में सोचता है | 
कदम -कदम वह हमेशा चलता है ,
तीर निशाने पर लगाता है | 
लक्ष्य-भेद कर जीवन अच्छा बिताता है ,
सफलता अब उनको मिलती है, 
जिनको ज्ञान रिक्षती है | 
कवि :कुलदीप कुमार ,कक्षा :12th 
अपना घर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें