शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

कविता : "कोरोना का आया तीसरी लहर "

"कोरोना का आया तीसरी लहर "

कोरोना का आया तीसरी लहर | 

मजदुर काम करते दिन और दोपहर ,

जिसको होता वो जाते कहर | 

कोरोना का आया तीसरा लहर ,

कोरोना देगा मुश्किल दंड | 

कोरोना ने स्कूल को कर दिया था बंद ,

मौसम को बदल देता | 

हवा का लहर ,

कोरोना को जंग से | 

मिटाने में लगे है दिन और दोपहर ,

कवि : अजय कुमार , कक्षा : 7th 

अपना घर

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें