सोमवार, 9 अगस्त 2021

कविता : "मन नहीं लग रहा "

"मन नहीं लग रहा "

मन नहीं लग रहा | 

कुछ करने को ,

मन को कैसे मनाओ | 

कुछ उपाय सोचने के लिए मन नहीं लग रहा ,

कैसे मनाओ मन को | 

खेल कर या सो कर ,

किसी में मन नहीं लग रहा | 

दिन भर सोचता रहता हो ,

मन के बिना कुछ नहीं हो रहा काम | 

सिर्फ मन चाहता है आराम ,

कवि : राहुल कुमार  , कक्षा : 8th 

अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें