मंगलवार, 3 अगस्त 2021

कविता : " सावन का महीना है "

" सावन का महीना है "

सावन का महीना है | 

कभी धूप तो कभी बारिश ,

काले बादल को पूछो ना | 

कब बारिश करा दे ,

बिजली कड़कने के आवाज़ को सुन कर | 

हर तरफ मोर के आवाजें गूँजती है ,

ऐ सावन का महीना है | 

इस महीने में बारिश ही बारिश होता है ,

कवि : राहुल कुमार , कक्षा : 8th 

अपना घर

देखो तो हर तरफ पानी ही पानी होता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें