बुधवार, 14 जुलाई 2021

कविता : "हर गलत इंसान को कुछ ना कुछ सिखाती है "

"हर गलत इंसान को  कुछ ना कुछ सिखाती है "

हर गलत इंसान को  कुछ ना कुछ सिखाती है | 

लेकिन कुछ गलत कर दे ,

तो वहीं गलत इंसान को हमेशा शातती है | 

हर कोई  कहता है जो ,

पहला गलती हुआ उसे सुधरने को  कहती है | 

हर गलत इंसान को कुछ ना कुछ सिखाती है ,

कुछ गलत काम करने से पहले सोचता है | 

कवि : गोपाल कुमार , कक्षा : 4th 

अपना घर

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें