" कोरोना आया जब से "
कोरोना आया जब से |
देश का हर काम थक गया तब से ,
दूसरों चीजों से क्या जाती है |
पर स्कूल याद बड़ा आती है ,
कोरीडोर व सीढ़ियो पर पर |
अकड़ कर चलना ,
और क्लास में सबसे पीछे बैठकर |
क्रिकेट के बारे में चर्चा करना ,
कवि : देवराज कुमार , कक्षा : 11th
अपना घर
कितना मज़ा आता था
सच्ची !
जवाब देंहटाएंहम टीचर्स को भी आप बच्चों की बड़ी याद आती है!