बुधवार, 26 मई 2021

कविता: "लोगो में देश भक्ति तूने जगाया "

"लोगो में देश भक्ति तूने जगाया "

 लोगो में देश भक्ति तूने जगाया ,

ऐ कोरोना तूने सही किया जो दोबारा वापस आया | 

वापस चलने लगी थी वही जिंदगी ,

टूटने लगी थी लोगो की तुझे दिललगी |

बिना हाथ धोए किसी सामग्री का ग्रहड़ कर लेना ,

नाक ,कान को बिना झिजक के ही छू लेना | 

वापस आ गई थी वही घिसी पिटी जिंदगी ,

जिसकी वजह से आज है लोगो को खुद सेसमरदगी | 

गलत किया तूने जो आया विक्राल रूप लेकर ,

क्योंकि फिर से खुश होने लोग तुझे बराबरी कर टक्कर देकर | 

मैने मान तू सफल हुआ लोगो को विफल करने में

लेकिन तू नही जानता 

जरा भी देर नही लगती लोगो को फिर से सफल होने में 

कवि : समीर कुमार ,कक्षा :11 

अपना घर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें