सोमवार, 12 अप्रैल 2021

कविता : " गर्मी का मौसम है आया "

  " गर्मी का मौसम है आया "

गर्मी का मौसम है आया ,

राहत  देती है पेड़ो की छाया | 

गर्मी  की है अलग ही माया ,

सारे  दिन रहता गर्म -धुप  से छाया | 

पेड़ पौधे और जंगल में ,

शांति माहौल है गहरी ठंडी छाये में | 

कोई नजर न आए धरती -आकाश में ,

ठंडी की जगह गर्म हवा चलती है |

इससे पहले भी शरीर से पानी रहती ,

गर्मी का मौसम है आया | 

गर्मी  देती है पेड़ो की छाया ,

कवि : पिंटू कुमार , कक्षा : 6th , अपना घर

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें