" समाप्त हो रहा है कोरोना महामारी "
समाप्त हो रहा है कोरोना महामारी ,
फिर शुरू होगा स्कूल हमारा |
काश कोरोना न होता ,
सभी लोग नींद भर सोता |
फिर से तहलका मचा रहा है ,
समाप्त हो रहा कोरोना महामारी |
घर के बाहर जाना शुरू हुआ हमारा ,
किसी को छोड़ रहा किसी को मिचोड रहा |
कोई बच रहा कोई बचा रहा ,
कोरोना धीरे -धीरे बढ़ते ही जा रहा है |
कवि : अवधेश कुमार , कक्षा : 7th , अपना घर
बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएं